स्वच्छता ये सिर्फ एक वर्ड नहीं है, ये एक आदत है । Swachh bharat mission in hindi- one step new thinking Clean India स्वच्छता एक ऐसी आदत है जो सब में होनी चाहिए । सभी लोगों को स्वच्छता और अस्वच्छता के बीच अंतर समझना जरुरी है । “Swachh bharat mission” Swachh bharat mission देश में नहीं 125 करोड़ लोगों के दिल में होनी चाहिए तभी देश स्वच्छ बनेगा । Swachchhta Abhiyaan की शुरुवात खुद से START होनी चाहिए । Swachh bharat mission in hindi- one step new thinking Clean India मेरे विचार से स्वच्छता के लिए सुझाव-;
आज पूरे देश में Swachh bharat mission का समर्थन किया जा रहा है | देश के प्राइम मिनिस्टर भी मुख्य प्राथमिकता देश की स्वच्छता को दे रहे हैं | जिससे लोगों का समर्थ मिल रहा है | और बहुत सारे लोग समूह में अपने गाँव या शहर की सफाई में जुट गए हैं | Swachh bharat mission के बाद बहुत सरे गाँव और शहर स्वच्छ दिखाई दे रहे हैं | पहले ट्रेवल करने से सिर्फ गन्दगी ही दिखाई देती थी | अब देश स्वच्छ हो रहा है | और लोग मिल जुल जकर स्वच्छ करने की कोशिश कर रहे हैं |
- Tv TRP kya hai aur kaise Cheak kiya jata hai Complete Guide In Hindi
- Mobile banking kya hai in Hindi – Android Apps Full And Complete Wiki
- Business Idea plan in Hindi – 10 Successful Best Business Amazing Tips
पर स्वच्छता सभी के आदतों में होनी चाहिए | but क्या कोई ऐसा रास्ता है | जो Swachh bharat missionन को आगे ले जाये | इसी के कारण मई कुछ ऐसे पॉइंट्स धुंढ कर लाया हूँ | जिससे सरकार का Swachh bharat mission सुपर हिट ही जायेगा | और लोगों को रोजगार मिल सकता है | स्वच्छता कर्मी कितना सच्छ रख सकते हैं | उनसे ज्यादा स्वच्छ तो हम रख सकते हैं | जिससे हमारा ही लाभ है | तो कुछ ऐसे रास्ते हैं जिनके बारे में मई बताना चाहता हूँ | शायद आपको अच्छा लगे | इसलिए निचे लिखे पोस्ट को ध्यान से read कीजिये |
Swachh bharat mission in hindi- one step new thinking Clean India
सिर्फ लोगों को बोलने से या पोस्टर लगा देने से स्वच्छ भारत मिशन सफल नहीं होगा | इसे सफल बनाने के लिए लोगों को मजबूर करना होगा | किसी के दुकान या शॉप में जा कर हम Personally किसी की नहीं समझा सकते हैं | इसलिए कुछ ऐसा करना होगा जिससे लोग खुद अपने दुकान या घर के बहार गन्दगी फ़ैलाने से पहले सोंचे | इसलिए Gov को कोई ऐसा समूह का गठन करना चाहिए जो पूरे जिला में घुम कर निरिक्षण कर सके | और गन्दगी करने वालों को दंड दे सके | कोई ऐसा Helpline नंबर होना चाहिए जहाँ लोग कोम्प्लैंट्स कर सकें | इससे कुछ लोगों को रोजगार भी मिलेगा और जब हर जिल;अ स्वच्छ होगा तब पूरा देश स्वच्छ होगा | कुछ और पॉइंट्स जोआप्को शायद पसंद आये Swachh bharat mission |
- हर घर में टॉयलेट होना चाहिए और उस घर के सामने Swachह Bharat Mission में जूडने का बोर्ड लगा होना चाहिए । जो ये प्रूफ करे की वो Swachh Bharat Mission में शामिl है और उसे सपोर्ट करता है |
- हर दुकान या रेस्टोरेंट के सामने Swachh bharat Mission का बोर्ड हो | govt ऑफिस में हर जगह स्वच्छता बोर्ड हो ताकि अस्वच्छता करने से पहले उसे ये याद रहे की उसका ऑफिस या शॉप स्वच्छता के अन्तर्गत है । और संकल्प ले की मई अपने ऑफिस में गन्दगी नहीं करूँगा |
- Swachh bharat mission अस्वच्छता और स्वच्छता का बोर्ड होना चाहिए ।
- स्वच्छता अधिकारियों को स्वच्छता और अस्वच्छता के लिए प्रमाण पत्र देना चाहिए ।
- स्वच्छता और अस्वच्छता वाले स्थान को बाँटना चाहिए ।
बोर्ड से सभी प्रकार की स्वच्छता पर क्लिक ओपक्शन होना चाहिए जैसे –
१ खाने पिने की
२ टॉयलेट की
३ घर की
Swachh bharat mission एक आदत होनी चाहिए न की कोई नियम
अस्वच्छता से सिर्फ 2 है -;
1 बीमारियां
2 गन्दगी
आप ही फैसला कर लीजिये कौन सा विकल्प सही और अच्छा है । अस्वच्छता मतलब गन्दगी और उनसे पैदा होती है बीमारियां । हर घर में कुढा रखने के लिए बाल्टी होनी चाहिए और उसमे एक ढक्कन लगा होना चाहिए । एक घर में सबसे बड़ी जरुरत होती है शौचालय की । ये आदत सबसे अच्छी आदत होती है । खुले में शौच तो जानवर भी करते हैं । फिर इन्शान और जानवर में क्या फर्क रहेगा । खुले में शौच से बहुत सारी बीमारियां आस – पास होती है ।
गंदगियों से पैदा होते हैं मच्छर, मक्खियां और ऐसे विभिन्न प्रकार के कीड़े जो मानव शरीर को बहुत ज्यादा हानि पहुँचा सकते हैं । आपके घर में अगर किसी को गन्दगी के कारण परेशानियों का सामना करना पड रहा है तो इसके जिम्मेदार कहीं ना कहीं आप खूद हैं । से ही किसी ना किसी को बीमारी या कोई और समस्या का सामना करना पड रहा होगा ।
Swachh bharat mission गन्दगी से होने वाली बिमारियों के नाम
1 मलेरिया
2 टाइफाइड
3 पेट दर्द
4 खुजली
5 पेचिस
एक कदम नयी सोंच एक कदम स्वच्छता
ऐसे बिमारियों का सामना करना पड़ सकता है । बच्चों को सबसे ज्यादा खतरा रहता है । अस्वच्छता से घर भी बहुत गन्दा दीखता है । जो आपके घर आने वालों को अच्छा नहीं लगेगा । घर एक मंदिर होता है जिसे साफ रखना चाहिए । अस्वच्छ घर में सिर्फ बीमारियां ही आती है ।अंपने अपनो के लिए आप क्या कुछ नहीं करते तो फिर सिर्फ एक शौचालय और कचरे की पेटी रखने से आप अपने और अपने आस – पास के लोगों की ज़िन्दगी को बचा सकते हैं ।
Swachh bharat mission
जितना आप अपने शरीर को साफ रखते हैं उतना आप अपने घर को साफ रखिये और अपने परिवार वालों को विभिन्न प्रकार के खतरों से मुक्त कीजिये | अपने और अपनों के लिए एक सही दिशा का चुनाव कीजिये जैसे आप अपने लिए करते हैं । स्वच्छ घर ही स्वस्थ शरीर का राज है इसे नजर अंदाज ना कीजिये और बिमारियों को दूर भगाइये ।
Click here
For movie Review
- Happy Dipawali – Best Free HD Wallpapers Photos Images Pictures Msg
- Happy Dussehra 2017- Indian Festival Article Images & Photos
स्वच्छता अभियान – swachh bharat mission in hindi- one step new thinking Clean Indiawww.myamazingpictures.com
Swachchhta Abhiyaan Clean India- one step new thinking
Bahu hi achha
Thanks